Rishabh Pant | Biography | Career | Childhood | Life Style | IPL | वनइंडिया हिंदी

2019-08-07 933

Rishabh Pant has often been termed as India’s next superstar. He had already been making noises with his performance in IPL and domestic cricket. He is now slowly establishing himself in International Cricket as well. He is only Indian wicket keeper to score test centuries in England and Australia. He was 12 when his parents decided to move to Delhi. Here, he trained under coach Tarak Sinha in Sonet Cricket Club. Pant performed extremely well in ICC Under-19 2016 World cup which helped him gain an IPL contract with Delhi Daredevils.

क्रिकेट में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी होते हैं जो अपने डेब्यू से पहले ही फैन फेवरेट बन जाते हैं।इन्हीं में से एक खिलाड़ी है ऋषभ पंत। पंत ने अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपने पांव जमाने शुरू कर दिए हैं। इससे पहले उन्होंने आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में तो खूब सुर्खियाँ बटौरी हैं। पंत का जन्म हिमाचल प्रदेश के रूड़की शहर में हुआ था। उन्होंने स्कूल में चौथी क्लास से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। जब पंत 12 साल के थे, तब उनके माता-पिता ने दिल्ली बसने का निर्णय लिया। पंत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 267 रन बनाए।

#RishabhPant #IndianCricketTeam #INDvWI #RahulDravid